लड़की को बहला-फुसलाकर बलात्कार करने के आरोपी को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव /
तपकरा में विगत दिनों बलात्कार के आरोपी को उड़ीसा से पकड़कर गिरफ्तार किया गया मामला इस प्रकार है कि दिनांक 15.10.2020 को ग्राम समडमा थाना तपकरा का प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके नाबालिग पुत्री को जो इसके ही गांव के डमरूधर का साला प्रेमचंद्र पिता स्व 0 शत्रुघ्न नायक उम्र 26 साल सा 0 गणपोस , सम्बलपुर उडीसा का रहने वाला है वह दिनांक 14.10.2020 को जब वह बकरी चरा रही थी तब बहला फुसलाकर अपनी मोटर सायकल में बैठाकर भगा ले गया है जिस पर थाना तपकरा में अपराध क 0 101/2020 धारा 363 ता ० हि 0 का कायम कर विवेचना स्वंय थाना प्रभारी बी 0 एन 0 शर्मा द्वारा की गई और दिनांक 17.10.2020 को अपहृता को प्रार्थी थाने लेकर आया और उसने बताया कि कल आरोपी खुद इसे गांव में छोडकर भाग गया जिस पर प्रेमचंद्र के मोबाईल नंम्बर का पता कर सायबर सेल की मदद से लोकेशन प्राप्त कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव एवंपुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19.10.2020 को उडीसा हमराह आर 0 582 दिनेश्वर यादव , आर 0 538 सुभाष पैंकरा के गणपोस आरोप प्रेमचंद्र के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया जाकर पीडिता के कथन और मेडिकल रिपोर्ट में बलात्संग की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 376 ता O हि 0 एवं 4 पोक्सो एक्ट जोडी गई है । प्रकरण में आरोपी प्रेमचंद्र को दिनांक 19.10.2020 को गिरफ्तार कर आज दिनांक को जेल दाखिल किया गया । प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बी 0 एन 0 शर्मा ,दिनेश्वर यादव ,सुभाष पैंकरा की भूमिका सराहनीय रही ।