गांजा प्रकरण में फरार आरोपी पुलिस ने पकड़ा कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
पुलिस द्वारा एनडीपीएस के प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार दिनांक 07.09.2020 को निर्माणाधीन मकान व सेन्ट्रो कार से गांजा पकड़ा गया था पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव एवं एसडीओपी योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा एक मकान में अवैध गांजा होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.09.2020 को ग्राम बटुराकछार में एक निर्माणाधीन मकान व उसके सामने खड़ी सेन्ट्रो कार क्र 0 OR – 02 AK 3057 से कुल 15 किलो गांजा बरामद किया गया था जो कि रेड की कार्यवाही के दौरान सेन्ट्रो कार का चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरा व घना जंगल का फायदा उठाकर भाग गया था । निर्माणाधीन मकान के मालिक सुखदेव बेक से पूछताछ किया गया जो अपने बयान में बताया था कि उक्त निर्माणाधीन मकान की चाबी शिवधर यादव पिता मुकुन्द्रो राम यादव साकिन बटुराकछार को धान रखने के लिए मांगने पर दिया था तब से उसका उपयोग शिवधर के द्वारा किया जा रहा था आरोपी शिवधर यादव की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो कि घर से लगातार फरार था । आरोपी शिवधर यादव पूर्व में भी गांजा के प्रकरण में उड़ीसा जेल में 04 वर्ष निरूद्ध रह चुका है वर्तमान में जमानत पर बाहर है । मुखबीर की सूचना पर उक्त आरोपी को कल रात्रि दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार कर जेलजशपुर भेजा गया । जप्तशुदा कार की पतासाजी आर.टी.ओ. कार्यालय भुनेश्वर , उड़ीसा में की जा रही है । आरोपी के विरूद्ध 20 बी NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। निरीक्षक मोहसिन खान, एवं अन्य पुलिस कर्मियों के सक्रीयता में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । आरोपी – शिवधर यादव पिता मुकुन्दो राम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन बटुराकछार थाना पत्थलगांव , जिला – जशपुर का है।