अजगरबहार पानी में तैरती मिली वृद्ध की लाश, मामला बालको थाना का.. गाय चराने का काम करता था मृतक
विनोद शुकला कि रिपोर्ट जिला कोरबा
कोरबा:- बालको नगर थाना अंतर्गत ग्राम अजगरबहार और मांखुर पानी के बीच तलाब में ग्रामीणों ने एक लाश तैरती हुई देखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बालको थाना में दी। बालको नगर निरीक्षक राकेश मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकाला। डीएसपी रामगोपाल करियारे जी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।
बालको नगर निरीक्षक रामपुर चौकी प्रभारी सहित पूरा अमला मौके पर मौजूद था। बताया जा रहा है की लाश काफी पुरानी हो चुकी है। पानी में रहने के करण लाश सड़ गल गई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि बुजुर्ग का नाम धुला उराव हरदी माड़ा का रहने वाला है और गाय चराने का काम करता था। मृतक के रिश्तेदार ग्राम कोरकोमा में रहते हैं। पुलिस उनसे संपर्क करने में लगी है।