देखें वीडियो : साथियों के साथ खुखडी़ लेने जंगल गए युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में अंबिकापुर से रायपुर रिफर..
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर। साथियों के साथ खुखड़ी लेने जंगल गए युवक पर भालू ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया , घायल युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर लाया गया स्थिति गंभीर होने पर युवक को इलाज के लिए चिकित्सकों ने रायपुर के लिए रिफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनगरा विकासखंड प्रतापपुर निवासी नानसाय आज सुबह 6 बजे अपने साथियों के साथ खुखड़ी बिनने जंगल गया था। खुखड़ी बिनते- बिनते वह साथियों से कुछ दूर चला गया तभी अचानक से दो भालूओं ने उस पर हमला कर दिया , नानसाय के चीखने की आवाज सुनकर उसके साथी भागकर वहां पहुंचे तो उन्होंने दोनों भालूओं को नानसाय पर हमला करते हुए देखा चिल्लाने पर दोनों भालू वहां से भाग गए नानसाय को इलाज के लिए अंबिकापुर लाया गया , उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रायपुर के लिए उसे रेफर कर दिया है।