अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ के शिमला में शर्मनाक घटना : युवती को बंधक बना अनाचार..
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट । कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीया युवती को बंधक बना तीन दिनों तक अनाचार किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी सीमोन तिग्गा डातीढ़ाब निवासी के खिलाफ धारा 342 , 376 के तहत जुर्म दर्ज किया है . पुलिस ने बताया कि घटना दिवस 29 सितंबर को युवती सहेली के साथ घर लौट रही थी तभी रास्ते में आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुये उसका अपहरण कर लिया था और अपने घर में कैद कर अनाचार किया ।