अग्रसेन जयंती में प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों की हिस्सेदारी चरम पर , ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतियोगी बिखेर रहे अपना जलवा, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज की बराबरी करने की सोच रहे प्रतिभागी
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव /
पत्थलगांव में ऑनलाइन सिस्टम से हो रही प्रतियोगिताएं अपने चरम पर है । 1 तारीख से शुरू हुई प्रतियोगिताएं जो लगातार अविरल रूप से 17 दिनों तक नवयुवक समिति द्वारा संचालित की जा रही हैं इन्हीं प्रतियोगिताओं में लगातार प्रतियोगी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं ।अग्र राइजिंग स्टार में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज की बराबरी करने का मन में लक्ष्य लिए खुशबू गर्ग पति नवीन गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कान्हा बंसल पिता सुनील बंसल ने दूसरा स्थान अग्रडांसिंग स्टार में युक्ति अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल प्रथम ,नेहा सिंघानिया पिता हनुमान सिंघानिया द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं ।वही मीम बनाओ प्रतियोगिता में अंजली अग्रवाल पिता नटवर गोपाल अग्रवाल प्रथम,द्वितीय निहार गर्ग पिता मुकेश गर्ग रहे मीम बनाओ के वीडियो प्रतियोगिता में हैप्पी गर्ग पिता किशन गर्ग प्रथम, शिखर बंसल पिता अजय बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
मीम बनाओ प्रतियोगिता में जसपुर जिले की जीवनरेखा कहे जाने वाले सड़कों की दुर्दशा को लेकर प्रतियोगियों ने अपना फोकस किया। जिसको लेकर अग्रवाल सभा को काफी गुदगुदाया जिस वजह से अग्रवाल सभा के साथ पूरे प्रतियोगियों के बीच हंसी-मजाक में जान आ गया कुल मिलाकर पूरे जिले के लोग इस जीवन रेखा एनएच सड़क की दुर्दशा का दंश झेलते झेलते सड़क ही हंसी का पात्र बन गया है ।जिस पर मीम बनाओ प्रतियोगिता में इस पर फोकस कर हंसी मजाक की प्रतियोगिता का ही पात्र बना दिया गया ।नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया की लगातार प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी को लेकर कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बावजूद प्रतियोगी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं अग्रवाल सभा द्वारा पत्थलगांव ब्लॉक के सुखरा पारा कोतबा, बाग बहार लुडेग के प्रति योगियों को भी इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी लेने की इजाजत दी है जिसके कारण भी प्रतियोगिताएं काफी महत्वपूर्ण हो गई हैं प्रतियोगियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही हैं एवं अपनी कला का भरपूर निखार लोगों के सामने देखने को मिल रहा है।