अम्बिकापुर
आकाशीय बिजली गिरने से पति का मौत पत्नी हुई घायल

महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट/ मैनपाट के अंतर्गत ग्राम बिसरपानी मैं तड़के से दोपहर 3:00 बजे लगभग आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत युवक ने घास काटने पति पत्नी दोनों गए हुए थे हालांकि युवक अपने ससुराल आया हुआ था कद्दू रामा मझवार पत्नी रेन्दी मझावार घटनास्थल तिलक पारा तालाब के पास घटनास्थल पर ही युवक की मौत जहां पत्नी रेन्दी मझावार को स्वस्थ केंद्र कमलेश्वरपुर भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है