कोरोनाकाल में किसानों की समस्याओं को लेकर BJP का धरना प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव – खेती-किसानी की समस्या, 1 नवम्बर से धान की खरीदी और किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा चौक बस स्टैंड के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान धान की खरीदी को 1 नवंबर से किये जाने की मांग करते हुवे खेतों में किसानों का रकबा काटे जाने का विरोध किया,इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सालिक साय ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा की प्रदेश सरकार इस वर्ष धान खऱीदी का काम भाजपा शासनकाल की तरह ही 1 नवंबर से प्रारंभ करे और पिछले वर्ष की तरह किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करे।वही अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय जो किसानों से वादा किया था उसको लेकर धान का समर्थन मूल्य अंतर की राशि एक साथ भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा,वही केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा लाई गई ऐतिहासिक कृषि बिल छग में क्यो लागू नही किया जा रहा,कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार की नगरीय प्रशासन शिव ड़हरिया द्वारा रेप की घटना में विवादित बयान को लेकर भी विरोध जताया,वही कोरोना महामारी में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था और मृत्यु दर को छिपाये जाने का आरोप लगाया। उक्त धरना प्रदर्शन में उपाध्यक्ष जिला पंचायत सालिक साय, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,पत्थलगांव शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल मित्तल,कोतबा मण्डल,लुड़ेग तमता मण्डल अध्यक्ष रोशन साय,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष खेमानिधि यादव,अजय बंसल,विकास शर्मा,भवानी शर्मा,रवि परहा बागबहार,मनीष अग्रवाल लुड़ेग,रामनिवास जिंदल,जयपाल राजपूत,सुनील गर्ग,रूप सिंग राठिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु विस्वाश,पुष्पा शर्मा,उर्मिला पटेल,भुनेश्वरी बेहरा,भाजयुमो अध्यक्ष अवधेश गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि संजय लोहिया व अंकित बंसल ,हिमांशु शर्मा,शुभम बंसल,ग्रामीण मण्डल महामंत्री हेमन्त बंजारा,सुसडेगा सरपंच हंसलाल सिदार,बागबहार अनूप गुप्ता,रेवा धीवर,राधा यादव,जय प्रताप सिंग राजपूत, भगीरथ सिंह, जयो राम खुटिया,हृदयानंद बेहरा ओंकार बेहरा, नेहरू पैंकरा, लेवन पायलट ,बाल श्याम चौहान ,केदारनाथ पैंकरा,मिथलेश लकड़ा समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।