जशपुर

जशपुर जिले के स्टेट बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास , अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, एटीएम में भारी तोड़ फोड़, जांच में जुटी पुलिस.. जिले में बैंकों की लापरवाही से घटनाओं में इजाफा पत्थलगांव स्टेट बैंक सेंधमारी का पुलिस को कोई सुराग नहीं

मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांवजशपुर जिले में बैंकों की लापरवाही की घटनाएं के कारण एक के बाद एक अपराधी अपराध कर रहे हैं विगत दिनों तपकरा बैंक में चोरी के प्रयास किए गए थे वही पत्थलगांव स्टेट बैंक में चोरों ने सेंध मारकर 11 लाख 55 हजार 500 ₹20 की चोरी कर ली थी। पत्थलगांव बैंक में स्टेट बैंक की काफी लापरवाही सामने आई थी जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही चोरों ने जिस जगह पर सेथ मार कर कमरे में प्रवेश किया था उस कमरे का ही दरवाजा चार-पांच महीने से खराब पड़ा था जिसके कारण चोर बड़ी आसानी से लाखों रुपए चोरी का चलते बने ।वहीं बैंकों में लगातार लापरवाही के कारण जिले में एक के बाद एक घटनाएं होना आम बात हो गई है इसका जीता जागता उदाहरण आज फिर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में अज्ञात लोगों के चोरी का प्रयास करते हुये तोड़फोड़ की है।घटना बीती रात की बताई जा रही है।
शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने ग्राउंडजीरो को बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे।मामले की सूचना तुमला पुलिस को दे दी गई है।और उनके आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पतासाजी किया जायेगा।
विडंबना है कि जिले में संचालित एटीएम में गार्ड की अनिवार्यता के बाद भी तैनाती नही की जाती है।जिसके कारण यह घटनाएं घटित होती है।मामले को लेकर शाखा प्रबंधक से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि एटीएम बैंक के द्वारा संचालित नही की जाती है।इसको एक एजेंसी के द्वारा संचालन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button