थाना प्रभारी का हस्ताक्षर कर और सील लगाकर काटते थे ट्रको का चालान , नकली पुलिस कर्मी गिरफ्तार

पवन गुप्ता हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर- नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर थाना प्रभारी का हस्ताक्षर कर सील लगा कर ट्रक चालक से ठगी करने वाले दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जीत राम पिता स्वर्गीय रामचंद्र राम उम्र 38 वर्ष साकीन पचिसता मोरनापुर थाना चिरइया कोट जिला मऊनाथ भजन उत्तर प्रदेश दिनांक 26/09/2020 को चौकी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25/09/2020 को ट्रक क्रमांक CG 06 GE 5985 में सरिया का वेस्ट लेकर रायपुर जा रहा था कि शाम करीबन 4-5 बजे अंबिकापुर नया बस स्टैंड के पुलिया के पास टायर चेक करने के लिए रुका था की दो अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग के टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल से आकर उसके ट्रक के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर दिए एवं स्वयं को ट्रैफिक पुलिस अंबिकापुर का होना बताकर नो एंट्री में ट्रक खड़ा किए होकर कहकर ट्रक का कागजात मांगे प्रार्थी के द्वारा कागजात दिखाने पर आरोपियों के द्वारा बोला गया कि कागजात नहीं ट्रक के अंदर चेक करना है दोनों में से एक व्यक्ति ट्रक के केबिन में घुसकर चेक किया एवं दूसरा व्यक्ति बाहर खड़ा रहा उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा उक्त चालक से चालान काटना है कहकर 2000 ले लिए एवं थाना प्रभारी जिला सरगुजा अंबिकापुर की फर्जी हस्ताक्षर एवं सील लगा रसीद पीड़ित ट्रक चालक को प्रदान कर दिया और बस स्टैंड की ओर चले गए।
उक्त मामले में पीड़ित ने रिपोर्ट अंबिकापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई प्रार्थी के द्वारा आरोपियों का हुलिया बताया गया एवं सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपी तफसीर आलम उर्फ आरजू को चांदनी चौक के पास दबिश देकर पकड़ा गया उपरोक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथी सत्तार अंसारी पिता रमजान के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया एवं ट्रक चालक से 6 2000 को दोनों के द्वारा एक 1000 बांट लिया गया था पकड़े गए आरोपी के द्वारा अपराध करना कबूल किया एवं घटना में शामिल अन्य आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल एवं 2000 में से शेष 300 अभियुक्त के पास से जप्त किया उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना सिद्ध पाया गया विवेचना पश्चात उसे जेल भेज दिया गया है।
इस घटना के अपराध में आरोपी सत्तार अंसारी पिता रमजान की खोजबीन की जा रही है उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव चौकी प्रभारी मणिपुर विजय गुप्ता प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह आरक्षक बृजेश राय एवं थाना अंबिकापुर के आरक्षक जयदीप सिंह आरक्षक मनीष सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा है।