अग्रसेन जयंती बच्चे अपने प्रतिभाओं का बिखेर रहे जलवा प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर निभा रहे हिस्सेदारी बॉलीवुड स्टार बनो प्रतियोगिता में काशवी गर्ग ,स्क्रैच में श्रद्धा गोयल ,कान्हा बनो देवांश मित्तल ने मारी बाजी

मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव में अग्रसेन जयंती की 40 वीं जयंती पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें सभी प्रतियोगिताएं कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए ऑनलाइन सिस्टम से संपन्न करवाई जा रही है जिसमें प्रतियोगी काफी बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं एवं समाज के सभी कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
लगातार 17 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन प्रतियोगी अपनी अपनी प्रतिभा को समाज के आगे लाने के लिए दिन रात मेहनत कर जुटे हुए हैं ।2 दिनों के अंदर बॉलीवुड स्टार बनो प्रतियोगिता, स्क्रैच बनाओ प्रतियोगिता ,कान्हा बनो प्रतियोगिता जिनके परिणाम अग्रवाल सभा के निर्णायक मंडल ने निर्णय देते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों केनामों की घोषणा की है ।अग्रवाल सभा के सचिव अनिल मितल बताया कि समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे आने का अवसर मिलता है जिससे समाज में छुपी हुई प्रतिभा है आगे आती है ।वही अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि हमें प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए हमें हार जीत के पैमाने पर अपने को नहीं चलना चाहिए क्योंकि सभी प्रतियोगी एक से बढ़कर एक अपनी क्षमता एवं अभिनय को प्रस्तुत करते हैं जिससे प्रतियोगियों के बीच 3 प्रतियोगी ही चयन होकर आते हैं बाकी प्रतियोगी को हताश नहीं होना चाहिए ।आज नहीं तो कल जरूर जीत चरण चूमेगी।स्केच बनाओ प्रतियोगिता में बहुत से प्रतियोगियों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम श्रद्धा गोयल पिता मनमोहन गोयल द्वितीय खुशी गर्ग पिता सुनील गर्ग,तृतीय यश अग्रवाल पिता नीरज अग्रवाल ,बॉलीवुड स्टारबनो प्रतियोगिता में प्रथम काशवी गर्ग पिता प्रवीण गर्ग ,द्वितीय आन्या गर्ग पिता संजीव गर्ग, तृतीय श्रेयस गोयल पिता मनमोहन गोयल ,कान्हा बनो प्रतियोगिता में प्रथम देवर्ष मित्तल पिता अंकित मित्तल ,द्वितीय सूर्यांश गोयल पिता संकेत गोयल ,तृतीय में दो प्रतियोगी अनय गर्ग पिता नीरज गर्ग एवं विवान बंसल पिता विकास बंसल रहे ।