युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाल का कृषि बिल का किया विरोध

सूरजपुर 02 अक्टूबर। केंद्र सरकार की किसान बिल का विरोध करते हुए जहां पूरे देश में किसान सड़क पर उतरे है, वहीं प्रदेश में कांग्रेस भी पैदल मार्च की। सूरजपुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज़फर हैदर के नेतृत्व में किसान बिल अध्यादेश का विरोध करते हुए आइडिया टावर से अग्रसेन चौक तक मशाल रैली कर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज़फर हैदर ने कहा है कि मोदी सरकार के द्वारा लाए गये तीन नए अध्यादेश में किसानो को पूंजीपति बनाने की योजना नहीं दिख रही है बल्कि किसानों को चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनाने की स्पष्ट तैयारी नज़र आ रही है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव इस्माइल खान, एल्डरमैन मनोज डालमिया, ब्लाक महामंत्री काली चरण अग्रवाल ने कहा है कि बीते 6 साल से मोदी भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर के युवाओं, किसानों के साथ छल कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा कर सत्ता में बैठी मोदी सरकार ने 6 साल में किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया। सस्ता डीज़ल, सस्ती रासायनिक खाद और उत्तम क्वालिटी के बीज सहित किसानों की आय दुगनी करने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। अब मोदी सरकार के द्वारा लाए गए तीन काले कानून किसानों के लिए काला पानी की सजा का फरमान है, जिसमें किसान तो सिर्फ फसल उगायेगा और फायदा पूँजीपति को मिलेगा। ये अध्यादेश भारत के अन्नदाता एवं एक अरब तैंतीस करोड़ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।भाजपा के एमएसपी का मतलब किसानों को उपज का मिनिमम सपोर्ट प्राइज़ नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट है। और युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी अविनाश यादव, लवकेश गुर्जर व विधानसभा अध्यक्ष राहुल जयसवाल, शरद सिंह ने कहा कि पूंजीपतियों के बिचौलियों को किसानों की पहचान ही नहीं है। पूरे भारत में किसान, मोदी सरकार के नए अध्यादेश के खिलाफ खड़े हुए हैं। असल मायने में किसान विरोधी अध्यादेश को सही ठहराने वाले भाजपा नेता, कृषि के बारे में जानते ही नहीं है। छत्तीसगढ़ में 15 साल के भाजपा शासनकाल के दौरान किसानों पर हुए अत्याचार , किसानों की आत्महत्या की घटना और किसानों की फसल बर्बाद होने पर भी रमन सरकार की तारीफ करने में जुटे भाजपा नेता किसानों के प्रति संवेदनहीन हो चुके हैं । भाजपा, आरएसएस के एजेंडे को पूरा करने में जुटी है जिसका मानना है कि देश के विकास के लिए पूंजीपति ही सक्षम और महत्वपूर्ण वर्ग है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव सूरज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष ओड़गी मनिहारी लाल पैकरा, विष्णु कशेरा, शक्ति ठाकुर, राहुल सिंह, नैतिक अग्रवाल, मो इस्तियाक, संतोष गुप्ता, समीर सिंह, शशि सिंह, ललिता देवांगन, डिकेश यादव, लाल जी राजवाड़े, अनुराग डालमिया, रेहान हासमी, सतवंत सिंह, अर्जुन देवांगन, सूरज अवस्थी, सोनू पाण्डेय, परमेश्वर राजवाड़े, कौनेन अंसारी, अफरोज अंसारी, देव राजवाड़े, रंगीला देवांगन, धर्म सिंह, जयशंक गुप्ता, मनोज साहू, आकाश साहू, गजेंद्र, पिन्टू, कैलाश, कुरैश अंसारी, अयोध्या यादव, संदीप कुमार उइके, बालकृष्ण राजवाड़े उपस्थित थे।