महिला एएसआई ने थाने में मां बाप के सामने नाबालिग बच्ची को चप्पल से बुरी तरह पीटा, जमकर मचे हंगामे के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी व मीडिया कर्मी पहुंचे

हरीश पारीक हिंद शिखर न्यूज़ जशपुर
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-मामला कुनकुरी थाने का है,जहां बयान लेने के दौरान थाने में एक नाबालिग के साथ महिला एएसआई द्वारा मां बाप के सामने चप्पल से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है ,बताया जा रहा है कि कांसाबेल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची लापता हो गयी थी जिसे कल पूलिस ने अम्बिकापुर से बरामद कर लिया और उसे पूछ ताछ के लिए कांसाबेल थाना ले आये लेकिन कांसाबेल में महिला पुलिस अधिकारी नही होने के कारण बच्ची को 161 का बयान लेने के लिए कांसाबेल से कुनकुरी थाना लाया गया ,जहां कुनकुरी थाने में महिला ए एसआई के द्वारा जब नाबालिग से पूछ ताछ शुरू की गई उसी दौरान नाबालिग के किसी जवाब से महिला एसआई को गुस्सा आया कि वह नाबालिग को उंसके माता पिता के सामने ही चप्पल से पीटना शुरू कर दिया ,लड़कीं के माता पिता ने हमारे सामने बताया कि वे महिला ए एसआई के सामने हाथ जोड़ते रहे ,मिन्नतें करते रहे लेकिन ए एसआई का दिल नही पसीजा और वह बच्ची को आरोपी की तरह पिटती रही ,आखिर में बच्ची के घरवालो ने थाने में ही हंगामा शुरू कर दिया ,परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर अन्य पूलिस अधिकारों भी पहुंचे और मीडिया के लोग भी। मीडिया के सामने नाबालिग के घरवालो ने उनके सामने उनकी बच्ची के साथ हुई मारपीट की पूरी कहानी बयां करने लगे ।