पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंध मारकर 11 लाख 55 हजार 520 की चोरी, बैंक कर्मियों के आने के बाद हुआ खुलासा
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव – पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंध मारकर 11 लाख 55 हजार 520 की चोरी
पूरे जिले में सेंधमारी को लेकर मचा हड़कंप
पुलिस मामले की जांच में जुटी पत्थलगांव
पत्थलगांव में विगत रात्रि चोरों ने पत्थलगांव स्टेट बैंक रायगढ़ रोड स्थित शाखा के पीछे दीवाल से सेंधमारी कर बैंक में रखे हुए पेटी में से चोर ने 11 लाख 55 हजार 500 ₹20 की चोरी कर बैंक में रखे बैग में ही भर कर बाहर निकल गया एवं बैग को वहीं पास में फेंकना बताया जा रहा है। बैंक के प्रबंधक चंदन कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक की सभी स्टाफ के आने के पश्चात बैंक के रुपयों का मिलान किया गया तो चेस्ट के बाहर रखी पेटी में रखे गए 1155520 रुपए चोर द्वारा चोरी कर दिए गए हैं जिस मामले की रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में दर्ज करवाई गई है।