अम्बिकापुर

IG की कड़ी कार्यवाही नशे के व्यवसाय पर अंकुश न लगा पाने वाले 2 TI लाइन अटैच दो SI जिले से बाहर अटैच किए गए

अंबिकापुर- क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध नशीले पदार्थों की वजह से क्षेत्र के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं पुलिस द्वारा भी नशीले पदार्थों के रोकथाम के लिए कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा था जिससे अपराधी निश्चिंत थे और जनता त्रस्त थी अंबिकापुर में लगातार नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता की शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस इस ओर से आंखें मूंदे हुए थी, ऐसा लगता था मानो पुलिस व नशीले पदार्थों के विक्रेताओं के मध्य कोई अघोषित समझौता हो गया हो । नशे की आसान उपलब्धता की शिकायत सरगुजा सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी को मिलने पर उन्होंने सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा से रिपोर्ट प्राप्त कर गांधीनगर थाना के टीआई राहुल तिवारी व अंबिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी आलक्ष्मी राम को लाइन अटैच कर दिया, इसके साथ ही गांधीनगर थाना के सहायक उपनिरीक्षक बृज किशोर पांडे एवं कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक धनंजय पाठक को जशपुर अटैच किया गया।
ज्ञात हो कि आज सुबह ही सरगुजा रेंज के आईजी ने थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि वे अपने क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाएं और दोपहर होते-होते दो नगर निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कर दिया।

आईजी रतनलाल डांगी ने कहा है अभी तो शुरुआत है यदि सरगुजा रेंज के थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में असफल रहे तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button