जशपुर
सिर कुचले शव मिलने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा , इस कारण से 26 वर्षीय युवक की गई थी हत्या.. देखें वीडियो

जशपुर/सन्ना: बीते 15 सितंबर को सन्ना थाना इलाके के पोटा दरहा खाई में एक युवक के सिर कुचले शव का सन्ना पूलिस ने खुलासा कर दिया है। पूलिस ने बताया कि जादू टोना के शक में 5 लोगो ने मिलकर 26 वर्षीय मिलन राम पिता जीवन राम को मार डाला। 2 आरोपियो ने पहले इसे धक्का देकर खाई से धकेल दिया था फिर खाई के नीचे आने पर 3 लोगों ने मिलकर मृतक के चेहरे और सीने को पत्थर से कुचल दिया। घटना की जाँच के दौरान पूलिस ने मृतक के परिजन और गाँव वालो का बयान लेकर आरोपियो की खोजबीन शुरू की तो 5 आरोपियो की शिनाख्त हुई जिनमे 3 आरोपी नाबालिग निकले। आरोपियो को जेल भेजा जा रहा है जबकि नाबालिगों को सुधार संप्रेक्षण गृह भेजने की तैयारी चल रही है।