जशपुर
60 वर्षीय महिला पंच ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… कारण अज्ञात
जशपुर- खबर जशपुर जिले के फरसाबहार इलाके से आ रही है ।यहाँ के सबसे बड़े ग्राम पंचायत केरसई की एक महिला वार्ड पँच ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मूताबिक मृतिका वार्ड नम्बर 9 की वार्ड पंच थी । आज सुबह सुबह जब घरवालो ने मृतका के कमरे का दरवाजा खोला तो उसे फांसी के फंदे पर झूलते देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गयी । बताया जा रहा है कि 2 /ढाई महीने से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।बहरहाल ,तपकरा थाना पूलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है ।पूलिस घटना की जांच कर रही है। मृतिका का नाम बिहानी बाई उम्र करीब 60 वर्ष बताया जा रहा है ।