अम्बिकापुर

एनआरएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर, कोविड-19 जांच, रिपोर्टिंग सहित अन्य व्यवस्था हो सकती है प्रभावित…देखें वीडियो

अंबिकापुर – सरगुजा जिले में मे इन दिनों कोरोना का कहर लगातार जारी है स्वास्थ्य विभाग का पूरा का पूरा अमला इन दिनों कोरोना वायरस निपटने में लगा हुआ है फिर भी कोरोना का कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है इसी बीच प्रदेश  एनआरएचएम संविदा स्वास्थ्य संघ के आह्वान पर सरगुजा जिला एनआरएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है संविदा स्वास्थ्य कर्मी सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं . ऐसे में जिले मे एक साथ सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था का चरमराना लाजमी है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र तैयार करते समय सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने की घोषणा की थी विधानसभा चुनाव से पूर्व 2018 में वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री व तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने स्वयं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना स्थल पर जाकर सत्ता में आने पर 10 दिन के अंदर सभी को नियमित करने का आश्वासन दिया था किंतु महीनों की प्रतीक्षा के बाद भी राज्य सरकार द्वारा नियमित किए जाने की कोई पहल ना करता देख स्वास्थ्य कर्मियों का सब्र का बांध टूट गया और वे हड़ताल पर चले गए। कोरोना संकट के समय संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दिया है इस दौरान कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी हुए थे हुए है व उनकी मृत्यु भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है इसके बावजूद शासन द्वारा उन्हें बीमा सहित अन्य लाभ नहीं दिया जा रहा है।

धारा 144 एवं एस्मा लागू है,  हम कार्रवाई के लिए  भी तैयार हैंं

प्रवीण वर्मा अध्यक्ष एनआरएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सरगुजा 

“एनएचएम कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया कि 15 सालों से सभी छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में लगे हैं। बावजूद हमारा नियमितीकरण नहीं किया गया। इसको लेकर बार-बार मांग करते रहे। वर्तमान सरकार ने भी अपने घोषणा-पत्र में इसे शामिल किया था, लेकिन कोई सकारात्मक रूख अभी तक नहीं दिखाई दिया है।
संघ का कहना है कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर सरगुजा जिले के 467 स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। हमें पता है कि एस्मा लगा है, लेकिन हम कार्रवाई के लिए तैयार हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button