जशपुर

पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने पड़ोसी के साथ सो रही पत्नी और पड़ोसी पर कुदाली से किया हमला..पड़ोसी की मौत वहीं पत्नी अस्पताल में लड़ रही है जिंदगी की जंग

ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने पड़ोसी के साथ सो रही पत्नी और पड़ोसी पर कुदाली से हमला कर हत्या का प्रयास किया। इस हमले में पड़ोसी की मौत हो गई वहीं पत्नी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। घटना कुनकुरी थाना इलाके के लोधमा गिरहलडीह गांव की है । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना प्रभारी एस. आर. भगत ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे जयप्रकाश राम से सूचना मिली कि गिरहलडीह गांव में तिलेश्वर राम और उसके साथ रह रही महिला कलावती बाई पर किसी ने हमला कर दिया है । गम्भीर रूप से घायल हैं। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तब तक दोनों घायलों को गांव का सुखदेव अपनी गाड़ी में घायलों को बिठाकर अस्पताल ले आये थे । पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर अस्पताल पहुंची तब तक तिलेश्वर राम (35 वर्ष )की मौत हो चुकी थी। वहीं कलावती ( 32 वर्ष ) गम्भीर हालत में भर्ती है।
हमलावर आरोपी राजू राम ने बताया कि पड़ोसी कुदाली से हमला करने के बाद खून से सने कुदाली को लेकर अपने घर आ गया और कुदाली को धोकर खून के दाग मिटाए , शर्ट में खून के छींटे लग गए थे । फिर वह घर से निकलकर एक किलोमीटर नेशनल हाइवे पर गोल्डन ढाबा के पास गया और एक ट्रक के हवा टँकी के ऊपर शर्ट रखकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया।
इसी दौरान गश्त की टीम उधर से सायरन बजाते निकली जिसे सुनकर आरोपी अंधेरे में भागकर अपने घर पहुंच गया । इधर पुलिस ने समझा कि आरोपी फरार हो चुका है लेकिन जब पता चला कि वापस घर आ गया तो फिर से घर की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का पड़ोसी से एक साल से अवैध सम्बन्ध था और दो बार सामाजिक बैठक के बाद दो माह पहले पत्नी कलावती तिलेश्वर राम के घर चली गई। उसी के साथ रहने लगी। इसी बात से राजू राम नाराज रहने लगा। 4 बच्चों की मां होते हुए पड़ोसी के साथ गुलछर्रे उड़ाते देख उसकी हत्या करने की ठानी । आज भोर में उठा और कुदाली लेकर पड़ोसी के मकान में पहुंचा जहां तिलेश्वर और कलावती गहरी नींद में एक ही बिस्तर पर सोए थे । आरोपी राजू ने तिलेश्वर के सिर पर कुदाली चला दी जिसपर उसकी चीख निकल गई । चीख़ सुनकर कलावती की नींद खुली और उठकर बैठ गई । इधर तिलेश्वर बेहोश होकर गिरा तो आरोपी ने कलावती के सिर पर कुदाली तब तक चलाया जब तक उसकी चीख़ बन्द न हो गई ।
कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर के लगातार निर्देशन में थाना प्रभारी एस. आर. भगत , एएसआई मानेश्वर साहनी, हेड कांस्टेबल मोहन बंजारे , रामानुजम पांडे, कांस्टेबल प्रमोद रौतिया,मुकेश पांडे , राजेश कुजूर , सुधीर तिग्गा, सैनिक संदीप लकड़ा,प्लासीदियुस खलखो शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button