Corona Brekingअम्बिकापुर
रविवार को अंबिकापुर में 8 कोरोना पॉजिटिव
अंबिकापुर- जिला सर्विलेंस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में 8 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं आज प्राप्त मरीजों में नवापारा 1, वसुंधरा विहार कॉलोनी 1, मुखर्जी नगर 1, बिलासपुर चौक 1, जेल सेंटर 1, केदारपुर 1, महामाया चौक 1, बाबू पारा 1 में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।