कांसाबेल लगातार कोविड (कोरोना) का हॉटस्पॉट बनते जा रहा .. आखिर जिम्मेदार कौन ??? सात दिन का लॉकडाउन बढ़ी पढ़िए पूरी ख़बर
जशपुर/कांसाबेल: कांसाबेल में लगातार कोरोना की बढ़ते केस को देखते हुए फिर से सात दिनों कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है । कांसाबेल के सबसे भीड़भाड़ वाले एरिया स्टेट बैंक पास एक कंप्यूटर दुकान संचालक पॉजिटव आया वही एक पुलिस जवान की पॉजिटव आने की खबर है । *कोरोना की बढ़ती संख्या और लापवाही जिम्मेदार कौन ???* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज कांसाबेल मे RTPCR टेस्ट मे मिले करोना पॉजिटिव पटवारी के परिवार बहार घूम रहे हैं।मामला यही नही रुका 2 पटवारी 24 अगस्त को बिलासपुर साथ गए और 25 अगस्त 2020 को का कांसाबेल वापस आये और 28 अगस्त को तहसील कार्यालय भी गए उसके बाद अपने अपने पदस्त ग्राम में जाकर डियूटी किया गया।
कांटेक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट देखिये- कहाँ कितना रिस्क ???
High risk –
एलियाना कुजूर -5वर्ष,
दीपा बड़ा-24 वर्ष,
तारा-(स्कोर्पियो ड्राइवर)
राजदीप टोप्पो-23 वर्ष,
सेराफिनुस किस्पोट्टा-बिलासपुर58 वर्ष(कोनी)
Low risk-
तहसील कार्यालय के स्टॉप
नवीन किस्पोट्टा
डॉ संध्या किस्पोट्टा
रहे है अब सोचिए लापरवाही किसकी…?????
एक पटवारी अपनी बेटी को नीट का एग्जाम लिखवाने बिलासपुर गया हूवा हैं पूर्व मे मिले एक पटवारी का देवर जो उसके साथ रहता था जिसे स्वास्थ विभाग के द्वारा होम आईसोलेट मे रहने को बोला गया था लेकिन वह आज अंबिकापुर अंडा लेने गया हूवा है जिसका रिपोर्ट भी पाजेटिव पाया गया है वही कंटेनमेंट जोन से बाहर घूम रहे है।
*अब इस बड़ी लफरवाही के कारण* कोरोना कांसाबेल मे बढ़ गया जिम्मेदार कौन….???
*एक तरफ रायगढ़ मे होम आईसोलेट का उलंघन मे महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाही की जा रही।
और जशपुर जिले मे कार्यवाही और लापरवाही चरम सीमा को लांघने लगा है।
राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही
तहसील कांसाबेल के दो पटवारियों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उनके संपर्क में आए पटवारियों को फील्ड में भेजकर गिरदावरी जैसे कार्य किए जा रहे है । जिससे सीधे सीधे पटवारियों से ग्रामीणों को संक्रमण का खतरा हो सकता है।
तहसीलदार खुद भी उनके संपर्क में आये है और खुद को होम aisolet ना करते हुए विभाग के कार्य व फील्ड में जाकर गिरदावरी जांच कर रहे है व पटवारियों को भी होम आइसोलेट ना करते हुए कार्य संपादित कराया जा रहा है जो अत्यंत खेद का विषय है
जिसके कारण जशपुर जिले मे करोना संक्रमण ताण्डव मचाने लगा हैं आगे भी यही हाल रहा तो यहाँ कोरोना भयंकर रूप धारण कर सकता इस मामले कार्यवाही होना चाहिए ताकि आने वाले समय मे लोग नियम का उलंघन करने से पहले हज़ार बार सोचे।
ऐसे में विभाग के प्रमुख जहा और पटवारी दूसरी तरफ लोगो को इससे बचने के उपाय बता रहे है खुद इसका पालन करते नहीं दिख रहे है।