Corona Brekingअम्बिकापुर
अंबिकापुर में शनिवार को 45 कोरोना पॉजिटिव
अंबिकापुर- जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 45 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें कांति प्रकाशपुर 1, रामपुर 10, बौरीपारा 5, दरीमा 2, ठनगणपारा 2, उर्सूलाइन हॉस्टल 4, मायापुर 1, जोड़ा पीपल 2, डी सी रोड 1, मनेंद्रगढ़ रोड 1, इंदिरा नगर 2, महामाया रोड 1, जयस्तंभ चौक 1, अंबिकापुर 1, नगर निगम के सामने 1, फूंदुर डिहारी 1, कुम्हार पारा 1, नमनाकला 1, सत्तीपारा 1, मिशन चौक 3, महामाया पारा 2, नवापारा 1 में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।
वर्तमान में कोरोना वायरस से एक्टिव मरीजों की संख्या 445 है।