जशपुर

सेंट जेवियर्स स्कूल के शिक्षक रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर/बगीचा:-एक सीनियर एडवोकेट ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका आरोप है कि एसडीएम ने बुलवाकर उनसे गाली गलौज की और बुरी तरह से अपमानित किया । इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने कोर्ट में आने पर मौखिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि दूसरी ओर जब हमने एसडीएम से बात की तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जशपुर कलेक्टर ने भी कहा कि उनके पास अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है
दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का है। जहां आईएएस रोहित व्यास एसडीएम हैं। उन पर बगीचा के सीनियर एडवोकेट जोसेफ लकड़ा 83 वर्ष ने उक्त आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। भेजे गए शिकायत पत्र में यह उल्लेख किया है कि एसडीएम रोहित व्यास ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया।
क्या है पूरा मामला
सीनियर एडवोकेट जोसेफ लकड़ा ने बताया कि 7 सितंबर को जब वह अपने घर के समीप स्थित तहसील कार्यालय 11:30 बजे पहुंचे तो वहां एसडीओ कार्यालय के चपरासी ने बताया कि एसडीओ न्यायालय में बुला रहे हैं। वहां जाने पर एसडीएम व्यास ने खुले न्यायालय में कर्मचारियों अधिवक्ताओं और पक्षकारों के समक्ष ही उनसे अभद्र एवं अपमानित करने वाली भाषा में अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगाए। उन्होंने जाति वंश और परिवार के संबंध में भी अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या तुम ज्वकीम लकड़ा को जानते हो? वह तुम्हारा ही लड़का है …तुम ही उसे पैदा किए हो या कोई और पैदा किया है। यह भी आरोप लगाया कि तुम अपने बेटे और रूपसरा सरपंच अर्पणा एक्का के साथ मिलकर नायब तहसीलदार संजय राठौर के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करवाए हो और उनके विरुद्ध f.i.r. भी थाने में दर्ज करवाए हो। इस प्रकार के आरोपों और एसडीएम की ओर से किए खुले न्यायालय में किये गए दुर्व्यवहार से वह काफी दुखी और अपमानित हैं।

प्रतिष्ठित सेवा में आने वाले इस युवा को ईश्वर माफ करे…

जोसेफ लकड़ा कहते हैं कि भारत की प्रतिष्ठित सेवा में आने वाले इस युवा को ईश्वर माफ करे । अपने पद को रोहित व्यास ने शायद ईश्वर से बड़ा समझ लिया है। मुझे सदमे से निकलने में तीन दिन लगे हैं । मैं चाहता हूं कि ऐसे अहंकार में डूबे व्यक्ति को एक सबक मिले कि इतनी अधिक उम्र के अधिवक्ता की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी ।

कौन हैं जोसेफ लकड़ा

जोसेफ लकड़ा वकालत के पेशे के पूर्व सन्त जेवियर स्कूल अम्बिकापुर में 1964 से 1980 तक शिक्षक भी रह चुके हैं । ऐसे में जाहिर है कि उनकेे शिष्यों की लिस्ट काफी लंबी होगी। अवध बिहारी रिटायर्ड कमिश्नर सरगुजा सम्भाग , सुधाकर खलखो आईएएस , जयंत थोर्राट रिटायर्ड एसपी , अमरजीत भगत- मंत्री , यूडी मिंज संसदीय सचिव ,प्रबोध मिंज पूर्व महापौर अंबिकापुर, प्रवीण कुमार गुप्ता सदस्य स्टेट बार कौंसिल, अरविंद कुजूर आईपीएस , सुशील तिग्गा आईपीएस , आगस्टीन लकड़ा आईपीएस, जस्टिस सुनील सिन्हा,एडीजे रंजीत टोप्पो,डॉ. टेकाम चिकित्सक जैसे नाम जो उन्हें अभी भी याद है यह सभी उनके शिष्य रह चुकेे हैं। ऐसे में अब 83 वर्ष के अपनेे उम्र के अंतिम पड़ाव में उन्हे सार्वजनिक रूप से अपमानित और लज्जित होना टीस रहा है।
जांच होने पर सच्चाई आएगी सामने…
एक और आईएएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो दूसरी ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस गंभीर मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होगी। यदि जांच होती है तो एसडीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button