नीट के परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा, सभी विकासखण्ड मुख्यालयों से 12 सितंबर को प्रातः 09 बजे रवाना होगी
अम्बिकापुर जिला प्रशासन द्वारा रविवार 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पंहुचाने एवं वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी है।
कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 426 परीक्षार्थियों के द्वारा नीट परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क वाहन हेतु पंजीयन कराया है। अम्बिकापुर विकासखण्ड के परीक्षार्थियों के लिए 10 वाहन पी.जी. कॉलेज ग्राउड से, लखनपुर एवं सीतापुर विकासखण्ड के परीक्षार्थियों के लिए 3-3 वाहन, विकासखण्ड मुख्यालय से रवाना होगी। इसी प्रकार उदयपुर, लण्ड्रा, मैनपाट एवं बतौली विकासखण्ड के परीक्षार्थियों के लिए एक-एक बस विकासखण्ड मुख्यालय से रवाना होगी। सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है। जिला प्रशासन द्वारा केवल परिवहन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। महिला परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी जाने की अनुमति होगी। अन्य व्यवस्थाएं विद्यार्थी को स्वयं करनी होगी।