जशपुर
दो भाइयों के बीच जमीन विवाद.. एक भाई ने दूसरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दोनो पैर और एक हाथ जिस्म से किया अलग
बगीचा – बड़ी खबर जशपुर जिले के बगीचा से आ रही है ।बगीचा के तटकेला में आज दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। इस खूनी संघर्ष में एक भाई ने दूसरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दोनो पैर और एक हाथ को जिस्म से अलग कर दिया। इनके बीच हो रहे बिवाद का कारण पुश्तैनी जमीन बताया जा रहा है जिसकी हिस्सेदारी को लेकर दोपहर में दोनो भाईयों के बीच पहले कहा सुनी हुई फिर दोनो आपस मे भीड़ गए इसी बीच एक भाई ने दूसरे भाई पर हथियार से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया।