सरगुजा जिले में पिछले 24 घंटों में 51 कोरोना पॉजिटिव
अंबिकापुर- जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 49 तथा कल देर रात तक जिले में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है आज अग्रसेन वार्ड 1, चोपड़ा कॉलोनी 1, झिरमिटी 1, मनिकप्रकाशपुर 3, बतौली 1, 62 बटालियन 3, आईटीआई कॉलोनी 2, मुख्य शाखा एसबीआई के सामने 3, होली क्रॉस अस्पताल के सामने 3, इमली पारा 3, गहिरा गुरु 3, सुभाष नगर 2, कन्या परिसर रोड 1, कदंबी चौक 1, जय स्तंभ चौक 1, केदारपुर 1, गांधीनगर 3, सत्तीपारा 1, फुंदुरडिहारी 2, भगवानपुर 1, शिवधारी कॉलोनी 1, सदर रोड 1, नामनाकला 1, कंपनी बाजार 1, सेंट्रल बैंक 1, टाटा शोरूम के पीछे 1, भिट्ठीकला 1 बौरीपारा 1, कतकालो 1, ब्रह्म मंदिर के पास 1, प्रतापपुर नाका 1, जोड़ापिपल 1 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं तथा कल देर रात उदयपुर में 2 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वर्तमान में कोरोना वायरस से कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 419 है।