सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सहित 4 लोग पाये गए कोरोना पॉजिटिव , क्षेत्र में मचा हड़कंप
लखनपुर 9 सितंबर को लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 63 लोगो आरटीपीसीआर तथा एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया एंटीजन से सैंपल लेने उपरांत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप गया मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में निवासरत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सहित परिवार के 2 सदस्य तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य अमला ने चारों कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवाई का वितरण किया गया है। वहीं दूसरी ओर 8 सितंबर को 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आए लगभग 34 लोगों का आरती पीसीआर माथा से सैंपल लिया गया है तथा जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया है। उक्त जानकारी लखनपुर कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।