जशपुर

विधायक यूडी मिंज की पहल से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुनकुरी में  बेहतर शिक्षा के लिए प्रारंभ हो रहा संकल्प शिक्षण संस्थान…  IIT, NEET ,मेडिकल जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए तैयारी में सुविधा प्राप्त होगी  साथ ही 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड में प्रावीण्य सूची में लाने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाएगी ..

जशपुर /कुनकुरी:- जिले के चिन्हित होनहार विद्यार्थी को अब कुनकुरी में बेहतर भविष्य निर्माण के लिए संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। हाई स्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड में प्रावीण्य सूची में लाने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किया जाएगा । इसके साथ ही IIT, NEET ,मेडिकल जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए तैयारी में सुविधा प्राप्त होगी।
कुनकुरी में संकल्प शिक्षण संस्थान खोलने के लिये संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कुनकुरी  यूडी मिंज के द्वारा प्रयास किया गया उनके प्रयास को कलेक्टर  महादेव कावरे ने  अमरजीत भगत, मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रभारी मंत्री जशपुर को अवगत कराया और मंत्री जी ने संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में प्रारंभ करने के लिए खनिज न्यास निधि से इसकी स्वीकृति दे दी। यह संस्थान आवासीय होगा जिसमे अभी 18-18 बालक और बालिकाओं को पृथक- पृथक आवास के लिये व्यवस्था की जा रही है।

कुनकुरी विधायक  यू ड़ी मिंज का प्रारम्भ से ही शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूचि रही है और इसलिये विधायक बनने के बाद से ही कुनकुरी मे भी संकल्प शिक्षण संस्थान प्रारंभ करने की दिशा मे कार्य रहे थे। जशपुर जिले का का दुसरा संकल्प शिक्षण संस्थान अब कुनकुरी मे भी इसी शिक्षण सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है।
संसदीय सचिव का कहना है कि संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी का कैंपस बेहतर ढंग से विकसित की जायेगी। जिससे आने वाले समय मे बच्चों के प्रतिभा को निखार कर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाय जाने और जिले के अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने खनिज न्यास निधि से कुनकुरी में संकल्प शिक्षण संस्थान प्रारंभ करने की स्वीकृति देने के लिए माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री  पेश बघेल जी एवं श्अमरजीत भगत, मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रभारी मंत्री जशपुर के साथ कलेक्टर जशपुर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी का संचालन जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्टर जशपुर के मार्गदर्शन मे गठित संचालन समिति द्वारा किया जायेगा जैसा कि संकल्प जशपुर का हो रहा है। इसके साथ ही शिक्षण, मूल्यांकन व्यवस्था और शिक्षण तकनीक संकल्प जशपुर के मार्गदर्शन मे होगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता संकल्प जशपुर से भी बेहतर हो सके।
शैक्षणिक स्टाफ की पदस्थापना के लिये कार्यवाही शुरु कर दी गई है। बहुत जल्द प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ कर दी जायेगी।

इस सम्बन्ध अधिक जानकरी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य  विनोद कुमार गुप्ता ने बताया है कि इस वर्ष कक्षा 9 वीं मे 36 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के लिये संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर मे पूरे जिले के 8वी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से आवेदन मंगाए गये थे जिसमे 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। पूर्व मे प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना था परंतु वर्तमान कोविड 19 संकट के कारण यह परीक्षा आयोजित नही की जा सकी। अब पूर्व कक्षा के परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर प्रवीण्य सूची तैयार की जा रही है और प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। प्रावीण्य सूची के आधार पर ही कुल 66 बच्चों को संकल्प शिक्षण संस्थान मे प्रवेश दिया जायेगा जिसमे 30 बच्चे संकल्प जशपुर मे तथा 36 बच्चे संकल्प कुनकुरी मे लिये जायेंगे।
संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी का संचालन जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्टर जशपुर के मार्गदर्शन मे गठित संचालन समिति द्वारा किया जायेगा जैसा कि संकल्प जशपुर का हो रहा है। इसके साथ ही शिक्षण, मूल्यांकन व्यवस्था और शिक्षण तकनीक संकल्प जशपुर के मार्गदर्शन मे होगा ताकी शिक्षा की गुणवत्ता संकल्प जशपुर से भी बेहतर हो सके।
शैक्षणिक स्टाफ की पदस्थापना के लिये कार्यवाही शुरु कर दी गई है। बहुत जल्द प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ कर दी जायेगी।

छात्रावास एवं कमरे मरम्मत का निर्देश

संकल्प कुनकुरी को प्रारम्भ करने के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी  यूडी मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी  एन कुजूर, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य  विनोद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। यह संस्थान सलिहाटोली मे स्थित शासकीय भवन मे प्रारंभ की जा रही है जिसमे भवन, शौचालय, कक्षा कमरे, लाइब्रेरी, भोजन मेस आदि के आवश्यक मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिये संसदीय सचिव श्री यू ड़ी मिंज द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ श्री रघुराज चौहान को 10 दिवस के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर आज ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री एस इलियास,आशीष सतपति,रितेश नायक, प्रेमशंकर यादव ,सरीन राज, बीईओ सीताराम साव, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button