तेज बारिश व आंधी-तूफ़ान से भारी जगह…जगह पेड़ उखड़े… जोकबहला कुंनकुरी मार्ग अवरुद्ध….घरों के नुकसान होने से कई लोग दूसरे के घरों में पनाह
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कुनकुरी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकबहला व कुरकुंगा में तेज आंधी व तूफ़ान ने अपना असर दिखाया है,बारिश व आंधी-तूफ़ान के कारण जगह जगह पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है जोकबहला कुंनकुरी मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। घरों के नुकसान होने से कई लोग दूसरे के घरों में पनाह लेने के लिए होंगे मजबूर।
मिली जानकारी के अनुसार कुंनकुरी ब्लॉक के ग्राम जोकबहला व कुरकुंगा में शाम 5 बजे तेज आंधी और बारिश की चपेट में आने से पेड़ जगह जगह लोगों के घरों और सड़कों पर गिर गए हैं,तेज आंधी व तूफ़ान के कारण लोगों के घरों में भी पेड़ के गिरे हैं,बताया जा रहा है जोकबहला ग्राम में लगभग 4 से 5 घरों को भारी क्षति पहुंचा है तो इसी प्रकार पेड़ों के कारण ग्राम कुरकुंगा में भी लगभग 59से 10 घरों को भारी नुकसान हुवा है।बारिश-तूफ़ान व आंधी के तिकड़ी के कारण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप्प हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भी तत्काल मौके पर प्रतिनिधियों को भेज घटनाक्रम का जायजा लिया और प्रभावितों को मदद के लिये सामने आये हैं।मौके पर कुंनकुरी प्रशासन की तरफ से भी तहसीलदार अविनाश चौहान पहुँच नुकसान का जायजा लिया व पीडब्ल्यूडी तथा वन विभाग को सड़कों पर गिरे पेड़ों को जल्द से जल्द हटाने निर्देशित किया।तहसीलदार के द्वारा नुकसान हुए घरों का मुआयना किया जिसके बाद सुबह नुकसान का मुआयना किया जाएगा और कल ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जोकबहला और कुरकुंगा में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमे तनिक भी अंदेशा नही लगा कि आंधी तूफान हम्हारे गांव में इस कदर नुकसान पहुंचाएगा,ईश्वर का शुक्र है कि यंहा किसी तरह की जन हानि नही हुई ।