बॉलीवुड फिल्म की क्राइम सीन जशपुर मे … युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता को खुश करने के लिए कर दी हत्या…देखें वीडियो

जशपुरनगर। जशपुर शहर के नजदीकी गांव नीमगांव में लॉक डाउन से ठीक पहले 16 और 17 मार्च की दरम्यानी रात हुई हत्याकांड का जशपुर पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है,जिसे सुनकर आपको को किसी बॉलीवुड की फ़िल्म या टीवी पर दिखाए जाने वाले क्राइम शो की याद आ जाएगी। जतरु राम की हत्या की साजिश मुख्य आरोपी सुरेंद्र राम ने रची थी। वह भी सिर्फ अपनी प्रेमिका के पिता को खुश करने के लिए। इस साजिश में उसका साथ दिया,उसकी प्रेमिका के पिता हीरालाल,राधाबाई,रंजित खलखो और देवनारायण यादव ने। रणजीत और देवनारायण ने 1 लाख रुपए के लालच में सुरेंद्र का साथ दिया। खून से हाथ रँगने के बाद इन आरोपितों को रुपये तो नहीं मिले,लेकिन कानून ने उन्हें लोहे की जंजीर और जेल की सलाखों के पीछे जरूर धकेल दिया है। इस लोमहर्षक हत्याकांड का मास्टर माइंड अब भी मुंबई में प्रेमिका के साथ बैठा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जशपुर पुलिस जल्द ही मायानगरी के लिए रवाना होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जतरु राम को उसके घर के आंगन में लकड़ी से हमला कर 16 और 17 मार्च की दरम्यानी रात गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। पत्नी शांति बाई,उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती की थी। यहां 17 मार्च को इलाज के दौरान जतरु की मौत हो गई थी।