अम्बिकापुर
दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन सुबह पहुंचेगी अंबिकापुर… क्या है अंबिकापुर रेलवे स्टेशन मे तैयारी…देखें वीडियो
- अंबिकापुर- 4 सितंबर से दुर्ग अंबिकापुर रेलवे सेवा शुरू हो गई , 5 सितंबर को सुबह 7 बजे पहली ट्रेन अंबिकापुर पहुंचेगी जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन द्वारा प्लेटफार्म सहित पुरे रेलवे स्टेशन को सेनीटाइज किया जा चुका है अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एम ए खलखो ने बताया की भारतीय रेलवे द्वारा जारी s.o.p. के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे एवं प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग होने के पश्चात ही प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा आपातकालीन स्थिति मे आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था की गई है जिसमें रेलवे स्टेशन पर जिला चिकित्सालय की ओर से एक डॉक्टरों की टीम होगी जो यात्रियों को सेवाएं देंगे एवं जब जब प्लेटफार्म पर ट्रेन आएगी- जाएगी तब प्लेटफार्म को सेनीटाइज किया जाएगा। वर्तमान में पकाया हुआ भोजन नहीं परोसा जाएगा बल्कि पैक्ड फूड ही दिया जाएगा और एसी बोगी में तकिया चादर तथा कंबल इत्यादि नहीं दिए जाएंगे यात्रियों को मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।