कोरोना पॉजिटिव निकला तहसील का बाबू…. प्रशासनिक निर्देश के बावजूद मुख्यालय में ना रह वाड्रफनगर नगर से करता था आना जाना.. कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका
प्रतापपुर।प्रतापपुर तहसील में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब यहां कार्यरत एक बाबू के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी मिली,सुरक्षा की दृष्टि से तहसील परिसर सील कर दिया गया है।वह वाड्रफनगर से आना जाना करता था और कई लोगों के सम्पर्क में आया था।
प्रतापपुर में शुरूवाती कोरोना केस मिलने के बाद शांति थी लेकिन आज उस समय हड़कम्प मच गया जब तहसील कार्यालय में कार्यरत एक बाबू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।मिली जानकारी के अनुसार उक्त बाबू वाड्रफनगर का निवासी है और वहीं से आना जाना करता था।दो दिनों से छुट्टी के कारण वह घर में था और तबियत खराब होने के कारण वाड्रफनगर में ही उसकी जांच कराई गई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।इससे पहले वह रोज प्रतापपुर आना जाना कर रहा था और कई लोगों के सम्पर्क में आया था,आज तहसील परिसर खुला था लेकिन जैसी ही यहां खबर पहुंची,हड़कम्प मच गया और परिसर को सील कर दिया गया है,परिसर में एसडीएम,तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालय संचालित हैं।जानकारी देते हुए एसडीएम सीएस पैंकरा ने बताया कि बाहरी लोगों के परिसर में आने जाने और रोक लगा दी गई है,सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे घर पर ही रहकर काम करें और कार्यालय न आएं।उन्होंने बताया कि यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की जांच कराई जाएगी।
प्रशासन के निर्देश की अनदेखी…
प्रतापपुर में रोज कई अधिकारी कर्मचारी बाहर से आना जाना कर ड्यूटी करते हैं,जहां से वे आते हैं उनमें रेड जोन भी शामिल हैं।कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन का निर्देश है कि सभी मुख्यालय में रहकर ड्यूटी करें लेकिन उनके उस निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।