महिला समूह के नाम पर 13 लाख का गबन…शिकायत पर एसपी ने दिए जांच के आदेश

सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड में महिला समूह संगठन बनाकर लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है समूह की महिलाओं ने आज सरगुजा एसपी से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है. दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़ित समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि राजेश गुप्ता नामक युवक महिला समूह संगठन बनाकर करीब चार फाइनेंस बैंकों से महिलाओं को पैसे दिलवाए और उन पैसों को राजेश गुप्ता के द्वारा ले लिया गया। ग्रामीण इलाके के 21 महिलाओं का समूह बनाकर करीब 13 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं अब फाइनेंस बैंक वाले महिलाओं को किस्त की राशि जमा करने के लिए दबाव दे रहे हैं ऐसे में महिलाएं खुद को ठगी का शिकार वह महसूस कर मामले की शिकायत सरगुजा स्थिति किए हैं जिस पर एसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।