जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी ने की जिला पंचायत अध्यक्षों को चेक साइन करने सहित वित्तीय पॉवर देने की मांग.. मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को लिखा पत्र
प्रतापपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय पावर देते हुए जिला पंचायत से जारी होने वाले सभी चेक में दस्तखत की अनिवार्यता करने की मांग करते हुए जिला पंचायत सूरजपुर की अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी ने मुख्यमंत्री सहित पंचायत मंत्री को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पँचायत मंत्री टीएस सिंह देव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि जिला पंचायत कार्यालयों में वित्तीय मामलों जिला पंचायत अध्यक्षों की भूमिका नहीं होती है जिस कारण अधिकारी निरंकुश होते हैं और अपनी मर्जी से राशि का खर्च करते हैं।जिस कारण वित्तीय अनियमतिता सामने आती है।अगर जिला पंचायतों में जिला पंचायतों में अगर अध्यक्षों को वित्तीय पावर दिया जाए और चेक में दस्तखत की अनिवार्यता हो तो वित्तीय अनियमितता पर नियंत्रण हो सकेगा और वित्तीय अनियमतिता रुकने से विकास कार्य भी बढ़ेंगे।राजकुमारी शिवभजन मरावी ने मांग करते हुए कहा कि गम्भीरता से विचार करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय पावर देते हुए जिला पंचायत से जारी होने वाले सभी चेक में दस्तखत की अनिवार्यता करने का आदेश जारी करें।