ग्रामीणों द्वारा रोड लाइट लगाने की मांग को सरपंच द्वारा किया जा रहा नजरअंदाज….मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बावजूद अंधेरे में जीने को मजबूर है ग्रामवासी

सिटिजन रिपोर्टर द्वारा हिंद-शिखर डॉट कॉम को प्रेषित समाचार
सूरजपुर:- भैयाथान के नवीन ग्राम पंचायत घोंसा के ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान से रोड लाइट लगाने की मांग हेतु एक महीने पहले दिया गया था ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय के अधिकतर गांवों में हर वार्ड , मोहल्ले के हर बिजली खंभे में रोड लाइट लगा हुआ है, ग्रामीणों का कहना हैं कि इस सम्बन्ध में ग्राम के सरपंच व सचिव से बार बार आग्रह किया गया हैं लेकिन नवीन ग्राम पंचायत के निष्क्रिय सरपंच द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है , जिससे ग्राम से समस्त वार्डो के हर गलियारों में अंधेरा पसरा रहा है चूंकि गाँव गलियारों से ही होती हैं। और साथ ही ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने में एक अलग सा डर महसूस होता हैं , ग्रामीणों की मांग हैं कि ग्राम पंचायत के मूलभूत व 14 वाँ वित्त के फण्ड से अभी तक सिर्फ़ नाली निर्माण का कार्य किया गया हैं और उसके अलावा कोई भी कार्य नही किया गया हैं उसी फंड से गाँव के गलियारों में रोड लाइट लगवाया जाएं , इस सम्बंध में एक महीने पूर्व ग्रामीणों द्वारा एक माह पहले मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान को मांग पत्र दिया गया था परन्तु आज पर्यन्त कार्यवाही नही हुआ है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल हैं ग्रामीणों का कहना हैं कि हमारी मांग पर जल्द ही ध्यान नही दिया गया तोह उग्र आंदोलन कि करेंगें ।