नाबालिक बच्ची की अपहरण के मामले मेंआरोपी के बारे में हुआ खुलासा…निकला सीरियल रेपिस्ट…पुलिस के भी उड़े होश..1 नही 6 नाबालिग लड़कियों से किया रेप…साइकिल से घूम कर देता था वारदात को अंजाम
पत्थलगांव- बीते दिनों हुए पत्थलगांव के मैरिज गार्डन इलाके से बच्ची का अपहरण करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद इस मामले में बेहद ही चौकानें वाले मामले का खुलासा हुआ है
दरअसल गिरफ्तार आरोपी सिरीयल रेपिस्ट है जिसने आधे दर्जन ऐसे अपराध को अंजाम दिया है जिसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में बलात्कार के जुर्म दर्ज हैं कुछ थानों के मामलों में आरोपी फरार है तो कुछ थानों के मामले में इसे न्यायालय से सजा भी हुई है ।
जानकारी देते हुए एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि घटना के बाद से ही उन्होंने एसपी बालाजी राव के मार्गदर्शन में पुलिस की 3-4 टीमें बनाई थी जो टीम एक एक निशानदेही पर काम कर रही थी पुलिस भी हिम्मत नही छोड़ रही थी क्योंकि बीते महीनों ही 4 वर्षीय मासूम के अपहरण के अनसुलझे मामले ने चिंता बढ़ाकर रखी थी लेकिन एसडीओपी योगेश देवांगन सहित थानेदार संत आयाम भी मानने को तैयार नही थे इस दौरान पुलिस के चौतरफा दबाव की भनक आरोपी को लग गई और वह बच्ची को छोड़कर फरार हो गया इस दौरान पुलिस ने बच्ची को तो बरामद कर लिया लेकिन आरोपी फरार था जिसजे बाद सारी रात जंगलों की खाक छानते हुए आरोपी को लैलूंगा से गिरफ्तार कर लिया गया ।
एसडीओपी देवांगन ने बताया कि इस दौरान उसने बच्ची से रेप भी किया उन्होंने बताया कि यह सीरियल रेपिस्ट है जिसके खिलाफ इसी तरह का यह छठा मामला है जो सिर्फ नाबालिक लड़कियों को ही अपना शिकार बनाता है और उनके साथ बलात्कार कर उन्हें छोड़कर रफ्फू चक्कर हो जाता है पूछताछ में जो भी इसने बताया सम्बंधित थानों से पुख्ता करने पर इसके सभी मामले सही पाए गए हैं
कहां है मामले दर्ज —
जानकारी देते हुए एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया की आरोपी आदतन बलात्कारी है जो नाबालिकों को प्रलोभन में लेकर उन्हें अपने साथ उठाकर ले जाता है और घटना को अंजाम देता था
पहली घटना 2004 कुसमुंडा से नाबालिक को उठाकर झारसुगड़ा ओडिशा ले गया एवं गलत काम कर छोड़कर फरार हो गया जिस अपराध में 5 साल की सजा भी हुई ।
दूसरी घटना 2004 कर्राजोर लैलूंगा में नाबालिक को उठाकर लाया और पत्थलगांव में 1 महीने रखकर गलत काम किया जिस अपराध में भी 5 साल की सजा हुई ।
तीसरे मामले 2017 में रायगढ़ जिले के कुडेकेला से नाबालिक को उठाकर ट्रैन से अनूपपुर एमपी ले गया जहां रखकर बलात्कार किया और तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया
चौथे मामले 2017 में रायगढ़ से नाबालिक को ट्रेन में बैठाकर ओड़िशा टिटलागढ़ ले गया जहां ट्रेन में ही गलत कार्य करते पकड़ा गया और ट्रेन से ही भाग खड़ा हुआ जिसमें रायगढ़ सिटी कोतवाली के मामले में यह फरार भी है।
पांचवा मामला 2019 में पूंजीपथरा की नाबालिक को भगाकर जांजगीर ले गया है और घटना को अंजाम देकर फरार है जहां भी अपराध दर्ज है।
एवं छठवें मामले में पत्थलगांव मैरिज गार्डन से बच्ची को बहलाकर ले गया जिसके साथ गलत काम किया जिसमें पत्थलगांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया और सभी मामले खुल गए। बहरहाल पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।।