अम्बिकापुर

अंबिकापुर नगर निगम को 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

अम्बिकापुर- भारत सरकार आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अंबिकापुर को भारत सरकार आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री माननीय श्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा वर्चुअल प्लेटफार्म पर वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा पुरस्कृत किया गया, वीडियो कांफ्रेंस में मा महापौर, कलेक्टर महोदय , आयुक्त महोदय, कार्यपालन अभियंता द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया, स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कुल 6000 अंक का था, जिसमें 1500 अंक डॉक्यूमेंटेशन, 1500 सर्टिफिकेशन, 1500 सिटीजन फीडबैक एवम् 1500 डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के लिए था। 2020 सर्वेक्षण में कचरे का कलेक्शन एव निपटान के साथ वेस्ट रिडक्शन हेतु अंबिकापुर में कई नवाचार किए गए, प्लास्टिक से दाना, सीमेंट प्लांट हेतु आर डी एफ , दीदी बर्तन बैंक, नेकी की दीवार, आदि का प्रयोग कर जनसहभागिता सुनिश्चित किया गया, इस सर्वेक्षण में अंबिकापुर द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबंधन में नालियों के पानी के उपचार हेतु प्राकृतिक पद्धति का प्रयोग कर वाटर रिसाइकलिंग के क्षेत्र में कार्य किया, उपचारित जल का प्रयोग निर्माण कार्य एवम् उद्यानों में किया जाता है,नगर के 36 सार्वजनिक एवम् सामुदायिक शौचालयों का सुद्रणीकरण करके बेहतरीन सुविधा सुनिश्चित की गई, स्वच्छता श्रृंगार योजना के माध्यम से समूह की दीदियों को रोजगार के साथ शौचालय संचालन की व्यवस्था की गई, नगर से निकलने वाले मल प्रबंधन हेतु एफ एस टी पी प्लांट की स्थापना की गई।
नगर के 3000 से ज्यादा परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के द्वारा गीले कचरे का घरों में निष्पादन किया जा रहा है, निगम द्वारा तैयार खाद का विक्रय कर आय अर्जन एवम् जैविक खेती को बढ़ावा देने में भी कार्य हो रहा है, नगर में निकलने वाले मलबे के प्रोसेसिंग कर विभिन उत्पाद तैयार किए जा रहे है, स्वच्छता दीदियों द्वारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी नगर के स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया गया है, निकाय के जनप्रतिनिधि , अधिकारी/कर्मचारी, स्वच्छता दीदियों, द्वारा जन सहयोग से अंबिकापुर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए कार्य किया गया है, निगम द्वारा किए गए कार्य एवम् नागरिक फीडबैक के आधार पर

पूर्व में प्राप्त सम्मान

– अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम एवं पूरे देश में 15वे स्थान में था ।
– अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम, बेस्ट प्रैक्टिस इनोवेशन में देश में अव्वल एवं पूरे देश में 11वे स्थान में था।
-अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम एवं पूरे देश में 2वे स्थान में था। एवम् 5 स्टार रेटिंग से पुरस्कृत किया गया था।
इस वर्ष 2020 अपनी हैट्रिक करते हुए अंबिकापुर अपने श्रेणी में देश में प्रथम स्थान पर रहा है, 1 लाख से 10 लाख के जनसंख्या के शहरो में अंबिकापुर अव्वल रहा। उल्लेखनीय है कि देश के 6 फाइव स्टार शहरो में अंबिकापुर शामिल है।

वर्तमान परिदृश्य –

वर्तमान में 18 एस एल आर एम केंद्रों में 470 दीदियां कार्यरत है, जो 48 वार्डों से डोर टू डोर कलेक्शन कर रहे है, प्रतिदिन 51 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर कचरे के विक्रय से प्रतिमाह 5से 6 लाख एवं यूजर चार्ज से 15 लाख कुल 20 से 21 लाख प्रतिमाह आय अर्जित की जा रही है।

नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा अंबिकापुर नगर के समस्त सम्मानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया के साथी, स्वच्छता दीदियां, निगम के अधिकारी कर्मचरियों के सहयोग से अंबिकापुर को पुरस्कृत होने पर माननीय महापौर , कलेक्टर महोदय ,सभापति महोदय एवं आयुक्त महोदय द्वारा आभार एवं बधाई दी गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button