कोतवाली का सिपाही निकला चोर….चोरी की स्कूटी आरक्षक के घर से बरामद, आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार … देखें वीडियो
जशपुर- पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।जहां एक आरक्षक ने खुद ही चोरी कर स्कूटी को अपने घर में रखकर पीड़ितों को गुमराह करने के आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि पीड़ितों ने उसकी मंशा भाँप ली।पीड़ितों की निशानदेही पर आरोपी पुलिस कर्मी के घर से चोरी की स्कूटी बरामद कर उसके खिलाफ 379 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामला जशपुर के सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध पातर का है। जानकारी के अनुसार आवेदक महेश मिश्रा के द्वारा अपने मित्र बसंत नायक की सोल्ड स्कूटी को दिनांक 17 अगस्त को अपने किसी काम से लिया था।उसी रात वह नगर के संगम चौक में उक्त स्कूटी वाहन को रखकर भूल गया और अपने किसी दोस्त के साथ घर में सो गया।बताया जा रहा है कि उसे सुबह ध्यान आया कि वह अपने दोस्त के सोल्ड स्कूटी को संगम चौक में लॉक कर भूल गए है। वे आनन फानन में संगम चौक पहुँचे तो स्कूटी गायब थी।उन्होंने सिटी कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसकी खोजबीन शुरू हुई तो उस दिन तैनात कर्मचारियों में आरोपित अनिरुद्ध पातर भी शामिल था।पीड़ित महेश मिश्रा के भतीजे दीपक मिश्रा को उक्त पुलिस कर्मी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाकर बाहरी लोगों के शामिल होने की पुष्टि कि बात करते हुये गुमराह किया गया इसके साथ ही किसी भी हाल में एफआईआर करने पर बलपूर्वक धमकी दिया गया।इस बात से आहत होकर पीड़ित लोगों ने उसी पुलिसकर्मी को संदेह के दायरे में रखा।और आखिरकार उसी के घर मे पुलिसकर्मियों के साथ दबिस देकर उक्त चोरी वाहन को बरामद किया गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा उक्त वाहन को अपने किसी सहयोगी की मदद से उसके लॉक को तोड़कर अंजाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस कर्मी जिले के विभिन्न थाना,चौकी में अपनी पदस्थापना के दौरान विवादों में रहा है।जिसकी दर्जनों शिकायत के बाद उन्हें विभिन्न थानों में स्थानांतरण किया जाता रहा है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव का कहना है कि आरोपी कोई भी हो उन्हें बख्सा नही जायेगा। उन्होंने बत्या कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है।