भारतीय टीम के पूर्व ओपनर एवं यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की कोरोना से मौत

दिल्ली -भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान की कोरोना से हो गई है वे पिछले कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे चेतन चौहान की उम्र 73 वर्ष थी कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आज उनकी मृत्यु हो गई । चेतन चौहान का जन्म बरेली में हुआ था लेकिन भारतीय सेना में ऑफीसर होने के कारण उनकी पोस्टिंग पुणे, महाराष्ट्र में हो गयी थी इस कारण बाद में वे अपने पिता के साथ पुणे आ गए थे।
चेतन चौहान ज्यादातर क्रिकेट मैच १९७० के दशक में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए खेला है। चेतन चौहान जून २०१६ से निफ्ट (NIFT) के चेयरमैन के पद पर है। साथ ही ये उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के नौगांव सादात के विधान सभा के सदस्य है एवं आज तक उत्तर प्रदेश सरकार मे खेल एवं युवा मामले मंत्री भी थे ।