मेरीन ड्राइव मटन मार्केट में 3 मरीज सहित अम्बिकापुर में 10 पाए गए कोरोना संक्रमित…

अम्बिकापुर- जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 16 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। 3 मरीज अम्बिकापुर के मायापुर,2 मरीज बौरीपारा, 1 मरीज रसुलपुर, 2 मरीज नावापारा, 1 मरीज केदारपुर एवं 1 मरीज फुन्दरडिहारी के हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 29 मरीज, साई हॉस्टल में 20 मरीज, एम्स रायपुर में 3 मरीज तथा मेकाहारा में 2 मरीज भर्ती है। आज 30 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।
मेडिकल टीम द्वारा कोविड-19 जांच हेतु नगर निगम अम्बिकापुर के विभिन्न वार्डो तथा बाजारों में अभियान चलाया जा रहा है। अम्बिकापुर में बढ़ते कोरोना के बचाव तथा रोकथाम के मद्देनजर आज मरीन ड्राइव स्थित चिकन एवं मटन मार्केट में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ.आयुष जायसवाल के नेतृत्व में कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। डॉ. जायसवाल ने बताया कि चिकन एवं मटन मार्केट के 108 विक्रेताओं का टेस्ट किया गया। टेस्ट में 3 व्यक्ति कोरोना पाजेटिव पाये गये। तीनो व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए कोविड अस्तपताल दाखिल कराया गया।
जांच के दौरान डॉ मनीष प्रसाद, लैब टेक्निशियन नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल विश्वकर्मा रोशन मौजूद थे।