जशपुर

नव विवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की ससुराल वालों की कोशिश हुई नाकाम…पुलिस ने चंद घंटों में ही मामले को सुलझाते हुए पति सहित सास-ससुर को किया गिरफ्तार

जशपुर- बगीचा पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व ग्राम सुलेशा में हुए नवविवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की घटना की गुत्थी को चंद घंटों में ही सुलझा कर मामले के ऊपर से पर्दा हटाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 -08-2020 को चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा पुलिस को सूचना मिला की जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम सूलेशा में कपिल देव यादव के कुंंआ में नवविवाहित मृतिका भगवती यादव का शव मिला है मौके पर जाकर पंडरा पाठ पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर सूचना तस्दीक किया गया, शव को देखने से प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का होने प्रतीत होने पर व नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दंडाधिकारी बगीचा से शव पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवम् वीडियो ग्राफी कर डाक्टरों के टीम के द्वारा पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट में नवविवाहित मृतिका की मृत्यु हत्या करने होना पाए जाने से संदेही पति चिंतामणि यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना के दिनांक को उसकी अपनी पत्नी मृतिका भगवती यादव से साथ मोबाइल पर ज्यादा बातचीत करने की बात पर लड़ाई हुआ जिस पर चिंतामणि यादव अपनी पत्नी के साथ मार पीट किया व धक्का मार दिया जिससे मृतिका को आलमारी के कुण्डी से टकराने से चोट आया व आलमारी के पास खून निकला था जिस पर मृतिका पुलिस चौकी तरफ रिपोर्ट कराने जा रही थी तो पीछे से चिंतामणि उसका पिता श्रीराम ओर मांं बचिया यादव मृतिका के पीछे पीछे जाकर वापस ला रहे थे जिस पर वापस नहीं जाने से व पुलिस मे रिपोर्ट की धमकी देने से डंडा व लोहा के राड से मार पीट कर कपिल यादव के कुंंआ के पास ले गए मृतिका के मुंह व नाक को गमछा से दबा दिए जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कुंंआ में डाल दिए एवम् घर में गिरे खून को मिट्टी से खुरच कर हटाने का प्रयास किए थे परन्तु कुछ जगह के खून के धब्बे नहीं हटे थे। तीनो आरोपियों को गवाहों के समक्ष पूछताछ कर सबूत जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबुत पाए जाने पर 12/08/20 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किय गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) , एस0डी0ओ0पी0 कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर मामले के प्रकरण को थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, चौकी प्रभारी पंडरा पाठ जग साय पैकरा, ए एस आई अलंगो दास, आर राजकुमार मनहर की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button