सेवानिवृत्त चौकीदार से पेंशन प्रकरण बनाने के लिए रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग का लिपिक विनय कुमार सिन्हा गिरफ्तार
अम्बिकापुर – सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो के लगातार कार्यवाही के बावजूद कतिपय भ्रष्ट शासकीय कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं
आज गुरुवार को चौकीदार से पेंशन बनाने के लिए रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के लिपिक को गिरफ्तार किया गया एसीबी के उप अधीक्षक गौरव मंडल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर की टीम ने जल संसाधन विभाग में पदस्थ आरोपी लिपिक विनय कुमार सिन्हा को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार लोचन सिंह निवासी अम्बिकापुर ने उप अधिक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर को इस आशय का लिखित शिकायती पत्र दिया कि उसके पिता लल्लूराम जो कि जल संसाधन विभाग से वर्ष 2015 में चौकीदार के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे उनका आज तक ग्रेच्युटी एवं पेंशन का पैसा नहीं मिला है इसी कार्य के लिए आरोपी द्वारा आवेदक से ₹7000 रिश्वत की मांग किया गया था इन कार्य के लिए आवेदक ने पूर्व में भी आरोपी को ₹3000 दिया था उक्त शिकायत का एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर के द्वारा सत्यापन कराया गया एवं जब सिद्ध हो गया कि एक लोकसेवक अपने शासकीय कर्तव्य के निर्वहन के लिए अवैध धन मांग रहा है तो एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर की टीम ने जल संसाधन विभाग के कार्यालय से आवेदक के द्वारा आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा आरोपी का कृत्य धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 अपराध होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
एसीबी की यह कार्यवाही यह इस हफ्ते में दूसरी कार्यवाही है एवं अम्बिकापुर की की छटवी कार्यवाही है लोकडाउन के दौरान पांचवी कार्यवाही है।
आज की कार्यवाही में पुलिस उप अधीक्षक गौरव मंडल निरीक्षक प्रमोद खेस, राजेश यादव, उपेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह शामिल थे