सूरजपुर
वामिका सिंह ने 10 वीं सीबीएसई बोर्ड मे 94 प्रतिशत अकं प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
प्रतापपुर।. प्रतापपुर की बेटी कु. वामिका सिंह ने 10 वीं सीबीएसई बोर्ड मे 94 प्रतिशत अकं प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है,छात्रा एमराल्ड हाईट्स इन्टरनेशनल स्कूल इन्दौर मे अध्ययनरत है तथा प्रतापपुर में पशु चिकित्सक डॉ. विजय शरण सिंह की पुत्री है।वामिका ने बताया कि उसका लक्ष्य आईआईटी से स्पेश टेक्नोलाजी कर पढाई करना चाहती है तथा उसकी इच्छा वैज्ञानिक बन देश की सेवा करने की है।अपनी सफलता का श्रेय वामिका ने माता पिता के साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन को दिया।
Very good