पुल बना ही नहीं , राशि गायब…..बगैर काम के, दाम डकार जाने की हुनर रखते हैं सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बलरामपुर – नरेन्द्र मिश्रा
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मितगई में अधिकारियों एवं पंचायत पदाधिकारियों ने वो कर दिखाया जो आज के दौर में असंभव है इस असंभव को संभव बनाया है मितगई के सरपंच ने जिनको ग्रामीणों के सुविधा के अनुरूप विकास कार्य करने हेतु सरकार बजट उपलब्ध कराती है ताकि गांव में मूलभूत सुविधाओं की जो छोटी बड़ी आवश्यकताएं हैं उनको पूरी की जा सके , परंतु इस पंचायत में इन सब से उलट पंचायत के द्वारा उत्तर सुरगुजा विकास प्राधिकरण के तहत स्वीकृत स्थान पर कार्य को किए बगैर ही कार्य पूर्णता दिखाकर स्वीकृत राशि 6 लाख रुपए निकाल ली गई इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्रामीणों से बताया गया कि आप का पुल बन जाएगा पर वर्षो बीत जाने के बाद भी पुल का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तब ग्राम पंचायत मितगई के कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उच्च कार्यालय से ली तो पता चला कि पूर्व मे पुल बन गया है राशि निकल चुकी है वहीं सरपंच अपने आपको विधायक का करीबी बता कर ग्रामीणों को धमकाया कि मेरा शिकायत करके भी कुछ नहीं कर पाओगे मितगई के ग्राम वासियों के द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर बलरामपुर एवं अन्य कार्यालयों से भी की गई ग्रामीणों की शिकायत को मीडिया ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए जब ग्राम पंचायत में पहुंचकर देखा तो पता चला कि पुल बना ही नहीं और राशि डकार गए हैं इस संबंध में कलेक्टर बलरामपुर से उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहा साथ ही गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा