समिति के सदस्यों द्वारा बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फूल, बेलपत्र, समी सहित अन्य विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधों का किया रोपण..
प्रतापपुर। बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों द्वारा बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फूल,बेलपत्र, समी सहित अन्य विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया ताकि भविष्य में मंदिर आने वालों भक्तों को पूजा हेतु फूल-पत्ती आसानी प्राप्त हो सके।
इस दौरान वरिष्ठ एडवोकेट राजन गिरी ने कहा कि अपने जीवन में पौधारोपण करना अनिवार्य है प्राचीन ग्रंथों में वृक्ष को जीवनदायिनी माना गया है। वृक्षों से पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए।आगे उन्होंने आज प्राकृतिक संतुलन को देखते हुए समय की मांग है कि हर इंसान को वृक्ष लगाना चाहिए वृक्ष जरूरतें और जिंदगी है। इस मौके पर अमित सोनी, राजेश मित्तल, सुनील मित्तल, अजित सोनी, सोनू कश्यप, मनीष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।