ब्रेकिंग : कच्चे तेल से लोड टैंकर का प्रेशर पाईप फटने से घाट पेंडारी में पलटा.. पीछे से आ रही बीएसएफ के जवानों की स्कॉर्पियो भी फिसलकर गिरी खाई में..

प्रतापपुर। अम्बिकापुर- वाड्रफनगर मार्ग पर स्थित घाट पेंडारी में आज सुबह लगभग 6 बजे उड़ीसा से पंजाब की ओर जा रही पेट्रोलियम पदार्थ से भरी एक टैंकर के ब्रेक का प्रेशर पाईप फट गया जिससे टैंकर बीच सड़क पर ही पलट गयी। सड़क पर बह रहे कच्चे तेल के कारण पीछे से आ रही स्कॉर्पियो भी कुछ दूर जाकर फिसलकर खाई में जा गिरी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से पंजाब की ओर जा रहे कच्चे तेल से लोड टैंकर PB 10 CZ 9696 के ब्रेक का प्रेशर पाईप आज सुबह पेंडारी घाट पर फट गया जिससे टैंकर टर्निंग पर ही पलट गया तथा तेल सड़क पर बहने लगा। टैंकर के पलटते ही पीछे से आ रही बीएसएफ के जवानों की स्कॉर्पियो वाहन थोड़ी दूर जाकर फिसलकर घाट से नीचे जा गिरी। इस घटना में दोनों वाहन के चालकों को मामूली खरोंचे आयीं जिन्हें तत्काल उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
एक घंटे पहले पलटा था ट्रेलर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर पलटने के एक घंटे पहले भी एक ट्रेलर उक्त स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तथा वह भी खाई में जा गिरा था। मगर इस घटना में भी चालक तथा क्लीनर को मामूली चोटें आयीं थी जिन्हें राह से गुजर रहे लोगों द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा दोपहर तक तेल टैंकर को सड़क से हटवाकर तथा आवागमन सुचारू कराया जा सका।