रायपुर
शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी कर्मचारियों 1 जुलाई से हींं मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ
रायपुर।प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से वेतनवृद्धि को मंजूरी दे दी है।कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि 1 जुलाई से ही सभी को पूर्व की भांति वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण सरकारी कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई थी जिसके बाद सरकारी कर्मचारी अधिकारी नाराज थे, और वे सरकार के इस फैसले को विरोध में खड़े हो रहे थे। लेकिन आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होते देख सीएम ने एक जुलाई से कर्मचारियों की वेतनवृद्धि को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।