जशपुर

‘सरकार की नियत जशपुर को अपराध पुर बनाने की’: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव… आस्ता के व्यापारी दंपत्ति के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंच लगाया शैलेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार मे शमशान घाट पहुंच लगाया राज्य सरकार पर आरोप

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-आस्ता के व्यापारी शैलेन्द्र सिंह की विगत रात अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई, शमशान घाट आस्ता पहुंचे भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जशपुर जैसे शांत जगह में ऐसा कुकृत्य समझ के बाहर है शैलेन्द्र सिंह के पिता सत्येंद्र सिंह मेरे पिताजी के सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका रहती थी।ऐसे संकट की घड़ी में मेरी पूरी संवेदना इनके परिवार के साथ है।जशपुर के वातावरण को खराब करने वाले अपराधियों पर शख्त कार्यवाही की मांग करते हुए उन्होंने कहा पुलिस प्राथमिकता से इस घटना में लिप्त गुनाहगारों को पकड़कर सजा दिलवाए।आस्ता क्षेत्र की जनता से भी उन्होंने अपील की कि अगर आपको कोई भी जानकारी अथवा शक हो तो निर्भीक होकर मुझे अथवा पुलिस अधिक्षक को सूचित करें।ताकि जशपुर में सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे। सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि तमाम थाना प्रभारियों का तबादला कर जशपुर को जानबूझकर अपराधियों का अड्डा बना रही है सरकार। अगर इस हत्या के अपराधी नहीं पकड़े गए तो फ़िर ये सिद्ध हो जाएगा कि सरकार की नीयत जशपुर को अपराधपूर बनाने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button