जनपद पंचायत पत्थलगांव में तीन सदस्यो को समितियों का सभापति चुने जाने पर जनपद उपाध्यक्ष नाजिर साय ने दी बधाई और कहा मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास……

पत्थलगांव- बुधवार को जनपद पंचायत पत्थलगांव के सभाकक्ष में सहायक रिटर्निग आफिसर पत्थलगांव जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री सरल , जनपद पंचायत पत्थलगांव के अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार , जनपद पंचायत पत्थलगांव के उपाध्यक्ष नजीर साय निकुंज, की उपस्थिति में तीन समिति सदस्य का चुनाव सम्पन्न कराया गया,(1)वन समिति के सभापति श्रीमती अनीता खाखा (2)महिला बाल विकास समिति के सभापति श्रीमती नीता कुर्रे, (3) जल शक्ति समिति के सभापति राम नरेश पैंकरा तीनों समिति में निर्विरोध निर्वाचित हुए, और तीनों समितियों को कलेक्टर जशपुर के पास अनुमोदन हेतु सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया, जनपद उपाध्यक्ष नजीर साय ने सभी को बधाई देते हुए कहा सभी साथ मिलकर करेंगे क्षेत्र की विकास
इस अवसर पर जनपद सदस्य कु. बिन्दिया भगत, सोनभद्र सिदार, साधराम लकड़ा, जमलसाय एक्का, बालेश्वर कुजूर, श्रीमती ज्योति मिंज,राधेश्याम गुप्ता जी, श्रीमती कुसुम पैंकरा, श्रीमती फिलीसीता टोप्पो, श्रीमती बसंती मिंज, श्रीमती संतोषी सिंह, मुकेश पैंकरा, जयप्रकाश तिर्की, कु. निर्मला तिर्की, आदि के उपस्थिति में शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ