Corona Breking
देश में कोरोना के डरावनी रफ्तार….महज 5 दिन में एक लाख नए केस ….बुधवार रात आंंकड़ा 6 लाख पार
![](https://hindshikhar.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200518-WA0088.jpg)
देश में कोरोना के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं खराब हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की देश में पिछले महज 5 दिनों में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बुधवार रात तक देश में कोरोनावायरस की संख्या छह लाख का आंकड़ा पार कर गया। देश में इस वक्त कुल 601952 केस है इनमें से 357612 मरीज ठीक हो चुके हैं 226489 केस अभी भी एक्टिव है। देश में कोरोना से अब तक 17785 लोगों की मौत हुई है महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र में कुल मामले 180000 से ज्यादा केस है इसके बाद तमिलनाडु और दिल्ली का नंबर है देश के लिए राहत की बात यह है कि अभी तक कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए तो इसमें कम्युनिटी स्प्रे के कोई संकेत नहीं है ।